भीलवाड़ा में नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक रही हंगामेदार, 411 करोड़ का बजट पेश हुआ


भाजपा पार्षदों ने निर्दलीय विधायक कोठारी को घेरा, पार्षद बोले- विकास कार्यों को अपना बता रही एमएलए टीम

मीट के बायलॉज को लेकर हुआ हंगामा, मोदी व सोनिया के खिलाफ लगे नारे; पद्मश्री जानकी लाल भांड और सांसद अग्रवाल का किया स्वागत अभिंनदन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद महापौर राकेश पाठक की अध्यक्षता में शनिवार शाम कसे टाउन हॉल में आयोजित हुई पहली बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 411 करोड रुपए का बजट पारित हुआ। बैठक मे कचरा स्टैंड, कीरखेड़ा में कचरे में आग लगने, आजाद नगर में मेडिसिटी, गाय के मांस का निर्यात, जिंदल की ओर से आरओबी निर्माण के मामले को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया। बैठक में मोदी-मोदी व सोनिया गांधी हाय-हाय के नारे में लगाए गए। साथ ही सदन में सत्ता पक्ष के पार्षदों द्वारा निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी को सफाई व्यवस्था के मामले को लेकर और सोशल मीडिया पर उनकी टीम द्वारा जारी वक्तव्य को लेकर जमकर घेरा और खरी-खरी सुनाई। बोर्ड बैठक की शुरुआत पद्मश्री जानकी लाल भांड और सांसद दामोदर अग्रवाल के स्वागत के साथ की गई। सांसद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में शहर के हर संभव विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप आगामी वर्षों में भीलवाड़ा को किस तरीके से रोल मॉडल बनाया जाए, इस पर अपने विचार रखे। बोर्ड बैठक की शुरुआत महापौर राकेश पाठक ने निगम के बजट से संबंधित जुड़ी जानकारी के साथ की। बोर्ड बैठक के दौरान 22 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान नगर निगम भीलवाड़ा क्षेत्र में मीट लाइसेंस दिए जाने को लेकर एसओपी का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के पार्षद आपस में उलझ पड़े। पार्षदों के बीच कुछ देर नोक-झोंक हुई। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए और दोनों दल के पार्षदों ने अपने-अपने नेताओं के नाम के नारे लगाए। करीब 10 मिनट चला हंगामा महापौर पाठक की समझाइश के बाद शांत हुआ। बोर्ड बैठक के अंत में निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने अपनी कुछ बातें सदन के सामने रखी तो पुर के पार्षद ने विरोध किया। पार्षदों ने टीम अशोक कोठारी के खिलाफ भी नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के कार्यों को टीम कोठारी अपने कार्य बता कर प्रसारित कर रही है। साथ ही उन्होंने नगर निगम द्वारा आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता का भी टीम कोठारी द्वारा विरोध करने का आरोप लगाया, लेकिन इसे साबित नहीं कर पाए। करीब ढाई घंटे चली बोर्ड बैठक का राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया। पूर्व पार्षद व कर्मचारी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बोर्ड बैठक में नगर निगम आयुक्त हेमाराम, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, उपसभापति रामलाल योगी मंच पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  शिल्प कला महोत्सव में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित

निर्दलीय विधायक कोठारी को भाजपा पार्षदों ने घेरा, सुनाई खरी खरी

सदन में सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर घर-घर से कचरा संग्रहण वाले बिंदु को लेकर हो रही देरी और संग्रहण पर चर्चा के दौरान सदन में सत्ता पक्ष के पार्षद मुकेश शर्मा, कैलाश मूदंडा, उदयलाल, लाभ शंकर आदि पार्षदों मुद्दा उठाया और कहा कि कुंवाडा खान और कीर खेड़ा क्षेत्र में कचरा संग्रहण केंद्र बंद होने के पीछे भाजपा के पार्षदों ने विधायक अशोक कोठारी को अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए खरी खरी सुनाई और घेरा यही नहीं भाजपा के पार्षदों ने सोशल मीडिया पर सभी 70 पार्षदों के खिलाफ कोठारी टीम की ओर से वायरल हो रही टिप्पणियों को लेकर भी कोठारी को जमकर घेरा और खरी-खरी सुनाई। विधायक कोठारी ने सोशल मीडिया पर चल रही टिप्पणियों के वायरल होने पर अन्यथा जाहिर करते हुए कहा कि अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वह गलत है और मैं गलत के साथ नहीं हूं।

बैठक में इन्होने उठाये विभिन्न मुद्दे

बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष धमेन्द्र पारीक ने ओवरब्रिज निर्माण राजेश सिसोदिया ने अतिक्रमण, जितेंद्र राजावत व किशोर सोनी ने आवारा श्वान का मुद्दा उठाया। कैलाश मून्दड़ा ने वर्धमान कॉलोनी में जगह-जगह कचरा स्टैंड बनाने का विरोध किया। पाठक ने जिंक को सीवरेज का पानी देने तथा गांधीसागर, धांधोलाइ व मानसरोवर में भी पानी डाला जाएगा। मोदी व सोनिया के खिलाफ टिप्पणी करने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया। इंदू टांक ने मेजा नहर में कचरा डालने का मुद्दा उठाया। ओम नराणीवाल ने कहा कि सर्किट हाउस भदाली खेड़ा तक का मार्ग चौड़ा हो। विजय लढा ने सामुदायिक भवनों का किराया कम करने की बात रखी। पार्षद ओम नराणीवाल ने आजाद नगर में मेडिसिटी बनाने का विरोध किया। इसका पाठक ने समर्थन करते हुए मेडिसिटी के स्थान पर सरकारी सेटेलाइट अस्पताल बनाने का प्रस्ताव रखा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now