नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी व सभासदों के बीच हुई पहली बैठक


नगर पंचायत शंकरगढ़ में पहली बैठक में छाया रहा पेयजल का मुद्दा, कई समस्याओं पर हुई चर्चाएं, विकास कार्यों के प्रस्ताव पर बनाई गई सहमति

प्रयागराज। नगर पंचायत शंकरगढ़ कार्यालय के सभागार में बोर्ड की पहली बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती कोटार्य की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आए हुए सदस्यों ने लाखों रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। शंकरगढ़ नगर पंचायत की बोर्ड की पहली बैठक में दर्जनों प्रस्ताव आए इसमें आरसीसी, सड़कों, नालियों के निर्माण और मरम्मत, जल संरक्षण द्वारा पानी आपूर्ति के लिए पाइपलाइन, स्वच्छता, हाईमास्क स्ट्रीट लाइट, गुड़िया तालाब का सुंदरीकरण, स्थाई बस अड्डा निर्माण, पार्क निर्माण सहित उपस्थित सदस्यों ने सैकड़ों प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस बैठक में प्रमुख साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था पर विशेष रूप से हुई चर्चा, साथ ही वार्ड सभासदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सफाई न होने का मामला भी उठाया। चेयर मैन पार्वती कोटार्य ने सभी सभासदों और नगर पंचायत प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए विकास के लिए सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी ने नगर पंचायत क्षेत्र में शासन द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारे में भी बताया। घंटों चली बैठक के बाद सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा पास करने के पश्चात बैठक का समापन किया गया। महिला जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि भी बैठक में प्रतिभाग करने पहुंचे थे उन्हें इंट्री नहीं मिली। अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी ने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा, नगर पंचायत के बैठकों में किसी भी जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके भाई, पति, देवर भाग नहीं लेंगें। सभी प्रतिनिधियों को कार्यालय में अलग से बैठने की व्यवस्था कराई गई थी। इस बैठक में अध्यक्ष पार्वती कोटार्य, अधिशासी अधिकारी, लिपिक प्रदीप कुमार, प्रियंका गौतम सहित 12 सभासदों के सापेक्ष कुल 11 सभासद पूजा साहू, रामकैलाश, अतुल प्रकाश, कमलेश कुमार, रामपाल, प्रकाशचन्द्र गुप्ता, मोहित लाल सिंह, सतीश कुमार त्रिपाठी, पुष्पा सिंह, निहारिका गुप्ता, मोहम्मद सफीक उपस्थित रहे। वार्ड संख्या तीन की सभासद रंजना भारती की तबियत ख़राब होने के कारण अनुपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें :  पैसे की खनक व सत्ता की हनक से पूर्व प्रधान ने सरकारी जमीन पर किया अवैध कब्जा विभाग मौन

R. D. Diwedi 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now