समस्त ब्राह्मणों एवं सर्व समाजों के सामुहिक विवाह की पहली बैठक संपन्न


कुशलगढ़|समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति द्वारा 11 वा सामुहिक विवाह आगामी 30 अप्रैल को किया जा रहा है। जिसकी पहली मीटिंग हिरण मगरी सेक्टर 5 गायत्री चौराहा, उदयपुर मे दोपहर बारह बजे से डेढ़ बजे तक महर्षि सारस्वत की अध्यक्षता मे रखी गई। बैठक में सामुहिक विवाह सम्बंधित काफी बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा संत पालीवाल के आग्रह पर 9 मार्च रविवार को साधारण सभा उदयपुर के पालीवाल फॉर्म हाउस पुरोहितों की मादड़ी मे प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक मय भोजन के रखी गई है। जिसमें चुनाव-चयन के साथ पूर्व पदाधिकारियों की पदोन्नति के साथ बर्ष मे होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैय्यार की जायेगी l बैठक मे व्यवस्थापिका प्रेमलता पालीवाल, महिला अध्यक्ष पूर्णिमा व्यास, राजकुमारी माली, उपाध्यक्ष प्रकाश भावसार देवीलाल दाणा नरेश पालीवाल निकुंल पटेल सुरेश कराती (समाज सेवी) महेश चौधरी पंकज पटेल रतनलाल शंकर पटेल नाथूलाल मीणा एवं विष्णु शंकर पालीवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त जानकारी समिति बांसवाड़ा प्रभारी नवनीत त्रिवेदी ने दी।


यह भी पढ़ें :  आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now