कोटा रेल मंडल की रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न


सवाई माधोपुर 12 मार्च |पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल की रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की प्रथम बैठक बुधवार को कोटा रेल मंडल कार्यालय के सभागार में मंडल प्रबंधक अनिल कालरा( DRM) की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
बैठक में मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक
सौरभ जैन, एडीएम सिटी अनिल सिंघल , डीसीएम किशोर पटेल सहित रेल्वे के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ एक दर्जन डी आर यू सी सी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने क्षैत्र में जन हित से जुड़ी रेलवे सुविधाओं हेतु सुझाव दिए।
बैठक में सवाई माधोपुर से वतन फाउंडेशन के मुखिया एवं रेलवे सलाहकार समिति सदस्य हुसैन आर्मी ने, मंडल के सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी रेल्वे स्टेशनो पर रेल यात्री सुविधाओं के साथ ही विभिन्न विषयों के साथ जयपुर मुंबई सुपर फास्ट ट्रेन में जयपुर से सवाई माधोपुर का टिकट चालू करवाने, करोना काल में में बंद हुई सीनियर सिटीजन की सुविधाओं को पुनः शुरू करने, करोना काल में बन्द हुई फिरोजपुर जनता एक्स प्रेस को पुनः चालू करने,स्टेशन विस्तारीकरण सहित कई प्रमुख रेल यात्री सुविधाओं सम्बन्धी प्रस्ताव रखे ओर मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया ।
जिस पर प्रबंधक अनिल कालरासहित सभी उपस्थित अधिकारियों ने आर्मी द्वारा रखे गए प्रस्ताव व समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक सौरभ जैन के हवाले से हुसैन आर्मी ने बताया की डी आर एम की उपस्थिति में क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य का चुनाव उपस्थित डी आर यू सी सी सदस्यों द्वारा किया गया। जिसमे धीरज गुप्ता को निर्वाचित किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now