धड़ाधड़ हो रहे अवैध कब्जे वन संपदा को हो रहा भारी नुकसान
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर में भू-माफिया सक्रिय हैं। भू माफियाओं को जहां भी सरकारी जमीन दिखती है अवैध कब्जा कर लेते हैं। फिर कॉलोनियां काटकर बेच देते हैं भू माफियाओं के कारण शंकरगढ़ क्षेत्र में वन असुरक्षित हो गए हैं। क्षेत्र में वन भूमि पर धड़ाधड़ अवैध कब्जे हो रहे हैं। वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वन विभाग की सुस्ती और राजनीतिक संरक्षण के कारण भू माफिया बेलगाम हैं। प्रभावशाली लोगों ने बड़ी संख्या में अवैध कब्जे कर किसी ने फार्म हाउस बना रखा है, आलीशान भवन खडे़ कर लिए हैं तो किसी ने पत्थरों की कच्ची दीवारें बनाकर खेती करना शुरू कर दिया है। जानकारों की माने तो इन अवैध कब्जाधारियों ने किसानों के हित में बने कुछ संगठनों को भी प्रलोभन देकर अपने पाले में कर लिया है। क्षेत्र के मवैया पहलवान, अकौरिया, जिल्ला बंधवा, लोहगरा, भेलांव समेत कई गांव के आसपास वन विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। वहीं जानकार बताते हैं कि बन कर्मचारी और बिचौलियों की सांठगांठ से जंगल की जमीन पर कब्जा का खेल चल रहा है। बाकायदा अतिक्रमित जमीन की कीमत तय कर दी गई है लाखों रुपए की दर से जमीन की खरीद फरोख्त जारी है। वहीं लोगों द्वारा बताया गया कि की कुछ सफेद पोश, विभागीय अधिकारी और बन कर्मचारियों की मिली भगत से जमीन का काला कारोबार हो रहा है। योजनाबद्ध तरीके से वन विभाग की जमीन बेची जा रही है बावजूद उसके विभाग की ओर से कार्यवाही ना होना कहीं ना कहीं सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।