अवैध बजरी खनन का खेल जारी


शिवाड़ 30 सितम्बर। बनास नदी देवली सोलपुर क्षेत्र से बजरी खनन के सैकड़ो की संख्या में दिनदहाड़े डंपर ट्रक ट्राली सारसोप इसरदा, महापुरा, शिवाड़ सड़क मार्ग से प्रशासन की आंखों के सामने निकल रहें हैं। जिन्हे स्थानीय नेता व प्रशासन चुपचाप देख रहे हैं। वही राहगीर छोटे वाहन चालक डर के साए में इस सड़क मार्ग से गुजर रहे हैं।
चौथ का बरवाड़ा मंडल भाजपा नेता भी दबी आवाज़ से कहते हैं कि यह सब प्रशासन वह उच्च नेताओं की मिली भगत से हो रहा है। आप और हम कुछ नहीं कर सकते।
इस संबंध में चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार नीरज सिंह ने कहा कि सोलपुर व सारसोप क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन स्टॉक को सरकार ने जप्त कर लिया तथा इस स्टॉक को सरकार ने बेच दिया है। जो प्रशासन की प्रक्रिया में है। अब लीगल रूप में हम इन्हे रोक नहीं सकते। कहा कि अगर नदी में कहीं अवैध खनन हो रहा है तो कार्यवाही की जायेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now