खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए – लखपत गुर्जर

Support us By Sharing

डीग 23 सितंबर| सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिदावली में आयोजित 68 वीं ज़िला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगता का उद्घाटन गृह राज्यमंत्री मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के सुपुत्र मनु बेढम के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा शर्मा की अध्यक्षता तथा भाजपा नेता लखपत गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।

इस दौरान खेल प्रतियोगिता के शुभारम पर संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि खेल खेलने से व्यक्ति का विकास होता है। राजस्थान की सरकार खेलों को बढ़ावा देने के कृतसंकल्पित है। गुर्जर ने कहा कि हमारे क्षेत्रिय विधायक राज्य मंत्री बेढ़म ने क्षेत्र के विकास में नयें आयाम स्थापित किए हैं। हमारे विद्यालय में भी अपनी विधायक कोटे से राशि आवंटित कर विद्यालय परिवार की मांग को पूरा किया है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दिदावली के सरपंच प्रतिनिधि संतराम सिंह, मंगतूराम तौगर, पूर्व सरपंच सुन्दर ,महेश पटेल, सुल्तान सिंह,नीरज खटाना,केदार फौजदार मानसिंह वैध, रामबाबू सिंह , जीतराम सिसौदिया सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!