बदमाशों की गैंग ने एक घर में बरपाया कहर एक लाख रुपए सोने चांदी के जेवर ले गए बदमाश


पिता और बेटे को पीटा सो रहे लोगों को किया कमरे में बंद

भरतपुर- के रुदावल थाना इलाके में देर रात करीब 10 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में घुस कर एक एक व्यक्ति और उसके बेटे से मारपीट की, और बाकी के सभी लोग कमरों में बंद कर दिए। बदमाश घर से 1 लाख रुपये, सोने चांदी के गहने और 3 बक्से ले गए। घटना में रात को ही पुलिस को सूचना दे दी गई, लेकिन पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई।

घटना कस्बे के गौरवपथ इलाके की है, जहां सतीश गुप्ता नाम के व्यक्ति का घर है। सतीश गुप्ता का परिवार अपने घर में सो रहा था। तभी देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर 10 बदमाश सतीश गुप्ता के घर पहुंचे, और लोहे के तार की सहायता से सतीश के घर के अंदर से लगी कुंडी को खोला, और 5 बदमाश घर में घुसे। घर के पहले कमरे में सतीश गुप्ता सो रहा था। बदमाशों ने सतीश गुप्ता से उसके कमरे में घुस कर मारपीट की, और उसे कमरे में बंद कर दिया। दूसरे कमरे में सतीश की पत्नी और उसके दोनों बच्चे सो रहे थे। बदमाशों ने उन्हें भी कमरे में बंद कर दिया। तीसरे कमरे में सतीश का बड़ा बेटा मनीष और उसकी पत्नी सो रहे थे। बदमाशों ने मनीष के कमरे में घुस कर उससे मारपीट की और उसकी पिटाई करते हुए घर के बरामदे में ले आये, जहां बदमाशों ने मनीष के सिर में सरिया मार दिया।
बदमाशों ने मनीष की पत्नी को सोनम को हथियार दिखाकर उसके गोदरेज की अलमारी की चाबी के बारे में पूछा, सोनम ने बदमाशों को चाबी दे दी। जिसके बाद बदमाश गोदरेज की अलमारी से 1 लाख रुपये और 1 सोने का टीका निकाल लिया। बदमाशों ने सोनम के सोने के गहने और चांदी की पायल भी उतरवा ली। उसके बाद बदमाश घर के स्टोर से 3 बक्से निकालकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद मनीष ने अपने पड़ौसी अनिल शर्मा को घटना के बारे में बताया, और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस रात को ही सतीश के घर पहुंची और बदमाशों की तलाश की। इस दौरान पुलिस को घर के पास खेत में बक्सों का सामान बिखरा हुआ मिला, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं लग पाया। सुबह डॉग स्क्वायड की टीम, एफएसएल की टीम और एमआईयू की टीम मौके पर पहुंची फिलहाल बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  निबंध व नारा लेखन के माध्यम से मतदान करने का दिया संदेश

P. D. Sharma 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now