ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में लौटी रौनक हुए गुलजार
प्रयागराज। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को जिले भर में सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक के विद्यालय छात्र-छात्राओं से गुलजार रहे। सोमवार को स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राएं उत्साह से विद्यालय पहुंचे और अवकाश के दिनों की दिनचर्या को लेकर अपने साथियों के साथ साझा किया। स्कूलों में पहला दिन प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया गया। स्कूल पहुंचने पर बच्चों का टीका लगाकर व फूल मालाओं से स्वागत हुआ हाला कि पहला दिन होने की वजह से स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम ही रही। पहले दिन मिड डे मील के रूप में अधिकांश स्कूलों में बच्चों को खीर परोसी गई। कैंब्रिज हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट कॉलेज शंकरगढ़ में स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों ने बच्चों का तिलक लगाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया एवं स्कूल में रंगोली सजाई गई। बता दें कि पहले 18 जून से स्कूल खुलने थे लेकिन प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए अवकाश बढ़ा दिया गया था। शिक्षकों को 25 जून व बच्चों को 28 जून से विद्यालय पहुंचने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद 25 जून से शिक्षकों ने विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया। परिषदीय स्कूलों में 28 जून से बच्चों का पहुंचना शुरू हो गया था। 28 व 29 जून को स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया गया। 30 जून को रविवार होने के चलते अवकाश रहा फिर एक जुलाई से विधिवत पढ़ाई का आगाज हुआ। कैंब्रिज हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 व 29 जून को संस्थान में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को पर्यावरण जागरूकता, पौधारोपण, भौगोलिक स्थिति की जानकारी, रीति रिवाज, परंपराओं आदि की जानकारी देना, रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर उपयुक्त कचरो का इस्तेमाल पर जोर के साथ ही मोटे अनाज के प्रति जागरूक किया गया। आगे उन्होंने कहा कि संस्थान में बच्चों की चहल कदमी सुखद अनुभव प्रदान करती है। सभी शिक्षकों को अवगत करा दिया गया है कि शिक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही व उदासीनता क्षम्य नहीं होगी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर और सतत प्रयास करते रहें।