सरकारी विद्यालय की बालिका ने बारहवीं कलावर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर लहराया परचम,


कविता सैनी ने 12वीं कक्षा में पूरे विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर किया गांव का नाम रोशन

टोंक। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों की झोपड़ियां मेहंदवास के लिए इस वर्ष का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहद खास रहा। विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा,लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी छात्रा कविता सैनी, जिसने विपरीत परिस्थितियों को मात देते हुए कला संकाय में 91.20% प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कविता सैनी & रामवतार माली की पत्री हैं,जो टोंक जिले मेहंदवास ग्राम पंचायत मालियों झोपड़ियां के निवासी हैं।किसान परिवार से ताल्लुक रखते है। अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद पढ़ाई में अपनी लगन और आत्मविश्वास से यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची मेहनत और जुनून के आगे कोई बाधा नहीं टिक सकती।कविता के पिता ने बताया कि कविता शुरू से ही मेहनती और अनुशासित रही है। पूरे वर्ष उसने एकाग्रता से पढ़ाई की और परिणाम सभी के सामने है। ग्रामीणों और शिक्षकों ने ईसकी इस सफलता पर हर्ष जताया और कहा कि कविता ने न केवल अपने परिवार,बल्कि स्कूल और गांव मालियों झोपड़ियां मेहंदवास का नाम भी गौरवान्वित किया है। एक गरीब किसान की बेटी जब पूरे विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करती है,तो वह केवल खुद को नहीं, बल्कि समाज के हर उस बच्चे को प्रेरणा देती है जो अभावों से हार मान जाता है। इस सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है। स्कूल स्टाफ और ग्रामवासी परिवार को बधाइयां दे रहे हैं।सभी की एक ही आवाज बेटी पर गर्व है।

यह भी पढ़ें :  बेणेश्वर त्रिवेणी संगम से जल भरकर कावड़ यात्री पहुंचे कुशलगढ

कविता ने माता पिता के साथ खेतो में कार्य के साथ पढ़ाई की,

छात्रा ने बताया कि विद्यालय नियमित रूप से जाने के बावजूद कविता विद्यालय से आने के बाद माता पिता के साथ दिन में खेतो में भी कार्य करती थी व अपनी माता के साथ घरेलू कार्यों में भी हाथ बांटती थी पिता के पास आय का श्रोत चुंकि महज खेती थी जिसके चलते पूरे परिवार का भरण पोषण एक मात्र खेती से होता है।यह कविता ने कहा कि आगे की पड़ाई जारी रखूंगी भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाकर जनता की सेवा करना चाहती है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now