बालिका ने दिया ईमानदारी का परिचय मालिक को लौटाई एक लाख रुपए की नगदी
नदबई 01 जनवरी। आज के युग में भी मानवता व ईमानदारी जिंदा है सोमवार को एक व्यापारी से एक लाख की अचानक नकदी गिर गई जहां बछामदी निवासी एक बालिका को मिल गई ग्रामीणों ने बालिका और उसके पिता का बिहारी जी मंदिर पर सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।गौरतलव है कि नदबई पंचायत समिति के गांव बछामदी में खूबी राम पुत्र हरिया जाति जाट व्यापार का कार्य करता हैं किसान की फसल खरीदने के बाद उसके पैसे देने जा रहे थे तभी उनके जेब से एक लाख रुपए गिर गए किसान के घर पहुंचने पर रुपए न मिलने पर इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं लगा उधर दीपा पुत्री लेखराज उर्फ लल्लू को एक लाख की रकम रास्ते में पड़ी मिली पुत्री ने अपने माता-पिता को रूपयों के बारे में बताया तो माता-पिता ने रूपयों के असली मालिक की जानकारी ली और ग्रामीणों की उपस्थिति में खूबी राम पुत्र हरिया को लौटाऐ घटना कुछ दिन पूर्व की है लेकिन सोमवार को ग्रामीणों ने बिहारी जी मंदिर पर एक एकत्रित होकर बालिका दीपा का शाल ओढ़ाकर और पारितोषिक देकर किया सम्मान किया साथ ही पिता लेखराज का भी साफा बांधकर सम्मान किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और ईमानदार बालिका की प्रशंसा की इस मौके पर एक दर्जन से अधिक ग्रामीण ने पारितोषिक देकर बालिका का किया सम्मान बालिका दीपा के पिता लेखराज आज भी छप्पर पोश मकान में रहते हैं एक गरीब परिवार की बालिका ने दिया ईमानदारी का परिचय। इस मौके पर कप्तान महेंद्र सिंह, कैप्टन नरेंद्र सिंह, पंडित श्याम शरण शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह अध्यापक, प्रेम सिंह अध्यापक, शिशुपाल सिंह,सरपंच पुष्पेंद्र सिंह, राजन डीलर, जगबीर सिंह, जन सेवक सुरेश पंडित, पुष्पेंद्र सिंह अध्यापक, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।