दुल्हन बनने से पहले ही मौत की नींद सुला दी गई युवती, शहनाइयों की गूंज की जगह पसरा मातम, घर के पास मिली खून से लथपथ लाश


दुल्हन बनने से पहले ही मौत की नींद सुला दी गई युवती, शहनाइयों की गूंज की जगह पसरा मातम, घर के पास मिली खून से लथपथ लाश

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। घर में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। एक दिन बाद रविवार को घर में बारात आनी थी। लेकिन शादी वाले घर में शहनाइयों की गूंज की जगह मातम छा गया। शादी के एक दिन पहले युवती की हत्या कर घर से कुछ दूर उसकी लाश फेंक दी गई। सुबह जब घर वालो को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। घटना सरायइनायत थाना क्षेत्र के मुसहा दालापुर गांव की है।मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मुसहा दालापुर गांव निवासी रामचंद्र बिंद खेती-किसानी करते हैं।

रविवार को रामचंद्र की पुत्री रीना की बारात आनी थी। घर में शादी को लेकर तैयारी चल रही थी। युवती की बारात उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर से आनी थी। घर में खुशी का माहौल चल रहा था, सारे रिश्तेदार पहुंच चुके थे। परिजनों ने बताया की रात तकरीबन बारह बजे तक घर के सभी सदस्य खाना खा कर सोने चले गए। रीना भी सोने के लिए अपने कमरे में चली गई।
रविवार को सुबह घर से तकरीबन पांच सौ मीटर दूर बरईपुर गांव के बगीचे की तरफ सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने रीना की खून से सनी लाश देखा तो दंग रह गये। रीना का मुंह किसी भारी पत्थर से कुचला हुआ था। जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर रोते बिलखते पहुंच गए। लाश देख कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, एसओ आशीष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now