दबंगों ने अकेली महिला के ऊपर सरिया से वार कर किया लहूलुहान


दबंगों ने अकेली महिला के ऊपर सरिया से वार कर किया लहूलुहान

हालत गंभीर दोनों हाथ फैक्चर और सिर में लगे 16 टांके

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा रेही तालुका में दबंगों ने बरसात का पानी निकालते समय अकेली महिला को लोहे की सरिया से मारकर लहूलुहान कर दिया, इतना ही नहीं 12 वर्ष के बच्चे आयुष को भी नहीं बख्शा लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मौसमी पानी भर जाने की वजह से सावित्री देवी पत्नी चिंतामणि पांडे पानी पहने का रास्ता साफ कर रही थी उसी वक्त दबंग किस्म के यादव परिवारों ने अकेली महिला पर हमला बोल दिया। उस वक्त चिंतामणि पांडे किसी जजमान के यहां सत्यनारायण भगवान की कथा सुनाने गए थे। परिजन लहूलुहान सावित्री देवी को एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया परिजन स्वरूपरानी जिला अस्पताल लेकर गए जहां महिला को 16 टांके लगाए गए और डॉक्टरों द्वारा दो जगह से हाथ फैक्चर बताया गया। रेही गांव के दबंग यादवों की दबंगई इस कदर हावी है कि कानून का तनिक भी भय नाम का चीज नहीं रहा। आखिर सवाल यह उठता है कि मुकामी पुलिस इन दबंगों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है जिससे इनके हौसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन बातों ही बातों में लोगों के ऊपर कातिलाना हमला शुरू कर देते हैं।

यह भी पढ़ें :  मंत्री नन्दी के पुर्नप्राप्त जन्म दिवस समारोह की भव्य तैयारियां जोरों पर

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now