सोनभद्र जिले को नंबर वन बनाने के लिए काम कर रही सरकार, विकास में व्यवधान डाल रहा विपक्ष: सीएम योगी
सोनभद्र।लोकसभा चुनाव 2024 की आहट के बीच उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है।इसके साथ ही दलों के नेताओं द्वारा एक-दूसरे को निशाने पर भी लिया जा रहा है।लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बिसात बिछना शुरू हो गई है।इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार सोनभद्र पहुंचकर जिले को 414 करोड़ लागत की 217 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।डायट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोनभद्र जिले को विकास के पैमाने पर नंबर वन बनाना है।सीएम ने कहा कि सोनभद्र जिले को सोनांचल के तौर पर विकसित करना है। सोनभद्र को यूपी का नंबर वन जिला बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। यह बात विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। नकारात्मक राजनीति होने वाले विकास की संभावनाओं पर बाधा पैदा कर रहा है। विपक्ष विकास में व्यवधान डाल रहा है।
सीएम योगी ने जनसभा में मौजूद भीड़ से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विगत 09 वर्षों में पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के अक्षय प्राकृतिक स्रोतों के सदुपयोग के द्वारा देश का सतत विकास सुनिश्चित हुआ है।
सीएम योगी ने की लगभग डेढ़ साल बाद जनसभा
माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्या भाव को साकार करती पीएम मोदी की जैव संरक्षण केंद्रित नीतियों और मिशन लाइफ जैसे अभियानों ने सतत वृद्धि के विचार को आकार प्रदान किया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टांप पंजीयन व न्यायालय शुल्क विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल और समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने सीएम योगी का स्वागत किया। आपको बता दें कि लगभग डेढ़ साल बाद सीएम की जिला मुख्यालय पर जनसभा हुई।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
आईटीआई राबर्ट्सगंज व दुद्धी में आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष, राजकीय हाईस्कूल खरहरा, कुसुम्हा, मऊकला, मारकुंडी घाटी, सुकृत, डायट परिसर में बाउंड्रीवाल व सुंदरीकरण, शिवद्वार मंदिर के पर्यटन स्थल के लिहाज से विकास कार्य, राजकीय प्रक्षेत्र ओबराडीह में हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, लोढ़ी में सोन ईको प्वाइंट पर सुंदरीकरण आदि।
इनका हुआ लोकार्पण
राजकीय महाविद्यालय बभनी, हाथीनाला, बभनी, पिपरी, मांची, शाहगंज, करमा, घोरावल व महिला थाने में बैरक व विवेचना कक्ष, घोरावल में हाईटेक वेजिटबेल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, बसुहारी पंप नहर परियोजना, 70 कंपोजिट विद्यालय में टैब लैब, पर्यटन विभाग के वे फाइंडिंग एवं ट्रैफिक साल्यूशन आदि।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.