सरकार जल्द से जल्द बकाया छात्रवृति भुगतान करें व महाविद्यालय में अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाये


कुशलगढ| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में कॉलेज का गेट बंद कर पिछले तीन सालों से बकाया छात्रवृति भुगतान करने एवं अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि हमारा महाविद्यालय राजस्थान के दक्षिण आंचल में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जहां शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। पिछली कांग्रेस सरकार की नाकामियों एवं शिक्षा के प्रति उपेक्षित रवेए के कारण छात्र वृति का भुगतान नहीं किया गया। वर्तमान सरकार जल्द से जल्द बकाया छात्रवृति भुगतान करें व महाविद्यालय प्रवेश हेतू 2195 आवेदन किए लेकिन सीटें सिर्फ 600 तक सीमित है। आयुक्तालय व सरकार से मांग है कि अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाकर सरकारी महाविद्यालयो में पढ़ने वाले इच्छुक छात्रों को राहत प्रदान करें। क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों में फीस की ज्यादा मात्रा होने की वजह से विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से बीच में ही अध्ययन को छोड़ने की नौबत आती है। सरकार जल्द से जल्द बकाया छात्रवृति भुगतान करें व महाविद्यालय में अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाये, जिसकी मांग को लेकर मुख्य मंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय कुशलगढ़ को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने चेतावनी दी है जल्द से जल्द मांगों पर अमल किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी।महाविद्यालय में 5अगस्त से 14अगस्त तक प्रदेश में चल रहे महाविद्यालय विद्यार्थियों की सदस्यता अभियान के तहत विधार्थियों को सदस्यता दिलवाई। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक धनराज मईडा,तहसील संयोजक राकेश डामोर,कमल कटारा,देवी सिंह कटारा,नगर सहमंत्री अर्जुन ताबीयार,भरत खतिजा,चतरसिंह डिंडोर, तह.सह संयोजक पिंटेश देवदा,पूर्व तह.सह संयोजक पप्पू डामोर,मीडिया प्रभारी करण डामोर छात्राओं में कलिता मईडा,रोसिता डामोर,प्रियंका, ललिता,रमिता कटारा,अरुणा, कमला,सरिता मनिषा सहित बडी मात्रा में महाविद्यालय के विधार्थी व संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  वर्षा योग मंगल कलश स्थापना

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now