राम मंदिर के निर्माण में निकली भव्य कलश यात्रा, झांकियाँ रही आकर्षण का मुख्य केंद्र
पहाड़ी, आज पहाड़ी तहसील के कस्बा गोपालगढ़ में भव्य राम मंदिर के निर्माण के निमंत्रण के लिए आए अक्षत और कलश की पूजा श्री श्री 108 श्री श्री बालक दास जी महाराज ने की बालक दास जी महाराज का सार गर्वित उद्बोधन भी सभी को सुनने को मिला उसमें भगवान राम के चरित्र के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया उसके बाद कलश यात्रा शुरू हुई जिसमें सभी गांव से हजारों महिलाएं बहने कलश लेकर उपस्थित थी वह गांव के प्रमुख मार्गो में से होते हुए रामलीला मैदान से एसबीआई वाली गली बस स्टैंड आंधबाड़ी मोड तीजन कुंडा के पास होते हुए गुर्जर मोहल्ला मनौतिया मोहल्ला और और मुख्य बाजार होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची कार्यक्रम में आसपास के साधु साधु भी कार्यक्रम में पधारे कलश यात्रा में राम नाम के जयकारों से पूरा गोपालगढ़ गूजा कलश यात्रा में भिन्न-भिन्न प्रकार की झांकियां जैसे राम दरबार विवेकानंद जी वाल्मीकि जी और हनुमान भगवान की झांकियां उसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम समाप्ति पर सभी ने सभी ने प्रसाद पाया कार्यक्रम में रामधुन के जयकारे लगे कार्यक्रम से पहले और बाद में राम नाम के जयकारों से पूरा कार्यक्रम गूंज मान रहा भक्ति में कार्यक्रम रहा कार्यक्रम की तैयारी में समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ग्रामीण विकास सेवा समिति के द्वारा विशेष योगदान इस कार्यक्रम में रहा कार्यक्रम के कार्यकर्ता मुख्य रूप से नत्थन सिंह जी डागुर हेमू जैन अरुण गोयल राजेश सोनी विपुल शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा कुमार राजपूत भगवान सिंह सरपंच ओमप्रकाश प्रजापत पुष्पेंद्र चौधरी नीरज पहलवान तनु हालदेनिया जोगिंदर सैनी मंगल सैनी वीर सिंह सैनी विष्णु काका अमित खंडेलवाल दीपक साहू ओपी सैनी जीतू मनौतिया सुरेंद्र सैनी अशोक जी मनौतिया नाम चंद जी शर्मा रहे झांकियां में विशेष रूप से प्रेमचंद जी गुप्ता गंगाचरण जी शर्मा संदीप खंडेलवाल हेमू जैन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही,