बीस पंथी दिगम्बर जैन समाज का भव्य जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बीस पंथी जैन नसियाजी पहुंचा


कुशलगढ़| बीस पंथी समाज अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ ने बताया कि आज प्रातः दिगंबर जैन समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात मंदिर जी से जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। यह भव्य जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बीस पंथी जैन नसियाजी पहुंचा। वहां पर समस्त समाज द्वारा कलशों से अभिषेक, शांति धारा ,पूजन तथा आरती का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। श्री जी पर अभिषेक का लाभ हंसमुखलाल सेठ परिवार, पारस सिंघवी , निर्मल धीरावत , निलेश कोठारी, राजमल सिंघवी , महावीर शाह ने लिया। रात्री में बीस पंथी जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी वर्ग के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। आज सम्पूर्ण देश में भगवान महावीर स्वामी की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। यह शुभ दिन जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, भगवान महावीर के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका जीवन अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अस्तेय और ब्रह्मचर्य जैसे सिद्धांतों का प्रतीक रहा है, जो आज भी मानवता के लिए एक प्रेरणा हैं।महावीर स्वामी ने “अहिंसा परमो धर्मः” का संदेश देकर समाज को करुणा, सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का मार्ग दिखाया। उनके विचार न केवल जैन समुदाय बल्कि सम्पूर्ण मानव समाज के लिए कल्याणकारी हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now