झांसी।अक्सर आपने दूल्हा-दुल्हन को लेकर कई चौंकाने वाले मामले देखे या सुने होंगे।शादी के बाद अपनी बहू को विदा कराकर घर लाने का सपना हर लड़के के माता पिता का होता है। मगर अब जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं।उसे शायद ही आपने इससे पहले कहीं सुना या पढ़ा हो।उत्तर प्रदेश के झांसी में एक विवाह के दौरान एक अलग ही मामला सामने आया है।शादी के बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे के सामने तीन ऐसी शर्तें रखी,जिसे सुनकर दूल्हा और उसके परिवार वालों के होश उड़ गए।दूल्हे के परिवार वालों ने शर्तों को मानने से इनकार कर दिया।इसके बाद बवाल मचा और शर्त की बात को लेकर दुल्हन अपने पिता के साथ मैरिज हॉल से अपने घर चली गयी और दूल्हा भी बारात लेकर अपने घर चला गया।
जानें क्या थी तीन अनोखी शर्तें
पूरा मामला झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के बरुआसागर कस्बे के सनौरा मोहल्ले का है। मोहल्ले के रहने वाले महेंद्र सेन के बेटे मानवेंद्र सेन का रिश्ता गुरसराय के ग्राम इटोरा की रहने वाली लड़की से तय हुआ था। 6 जून को बरुआसागर स्थित एक मैरिज हॉल में शादी थी।यहीं पर शादी की सारी तैयारी लड़की पक्ष ने आकर की थी। बारात का स्वागत किया गया फिर जयमाला समेत अन्य सभी रस्में अदा की गयी।दोनों पक्ष के लोग बहुत खुश थे,लेकिन जब सुबह विदाई का समय आया तो दुल्हन के पिता ने दूल्हे के सामने तीन शर्ते रख दी।पहली शर्त शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगे,लड़की की छोटी बहन भी ससुराल साथ जाएगी और वहीं रहेगी,पिता लड़की की ससुराल कभी भी आएगा तो उसे कोई नहीं रोकेगा।
अनोखी शर्त सुनकर दूल्हे के उड़े होश
दूल्हा तो पहली शर्त सुनते ही आश्चर्य में पड़ गया।उसने ससुर से कहा कि उन्होंने यह कैसी अजीब शर्त रखी है,लेकिन लड़की के पिता कुछ भी सुनने व शर्तों में संशोधन करने को तैयार नहीं हुआ।बात दूल्हे के बाद उसके पिता और बारातियों तक जा पहुंची और उसे लेकर काफी देर तक बहस हुई,लेकिन बात नहीं बनी।दुल्हन भी अपने पिता की बात पर ही सहमत दिखी। आखिर में लड़के वाले भी अड़ गए और शर्तों को मानने से साफ इनकार कर दिया।
बिना दुल्हन लौटा दूल्हा
इसके बाद बारात बिना दुल्हन वापस लौट आई।अब दूल्हे के परिजनों का आरोप है कि उनके द्वारा लगभग तीन लाख कीमत के आभूषण चढ़ावे में बहू को दिए गए थे। वह आभूषण पहनकर दुल्हन अपने पिता के साथ चली गई है। दूल्हे के परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत बरुआसागर पुलिस से की है।थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया की शिकायत आई हुई है पूरे मामले की जांच की जा रही है उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.