शमशान घाट पर 6 माह से बंद पड़ा है हेण्डपम्प
बहरावंडा खुर्द 1 नवम्बर। कस्बे में स्थित समनपुरा (झोपड़ी) रोड़ पर बने शमशान घाट पर करीब 6 माह से हैंडपंप बंद पड़ा रहने से पानी की विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण रोहित चैधरी, राजू धातु, राधेश्याम चैधरी, जगदीश चैधरी, श्याम चैधरी ने बताया कि श्मशान घाट पर हैंडपंप पिछले 6 माह से बंद पड़ा हुआ है, ग्रामीणों की और कई बार ग्राम पंचायत व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, लेकिन किसी भी विभागीय अधिकारी व सरपंच ने आज दिन तक कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणो का कहना है कि गांव में लोगों की मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार के बाद स्नान के लिए भी पर्याप्त मुकुल व्यवस्था नहीं है। किसी एक दूसरे की बोरवेल पर स्नान करने जाना पड़ता है। कई बार आस-पास खेतों पर काम करने वाले लोगों को भी पीने का पानी इसी हैंडपंप ले जाना पड़ता है। समनपुरा झोपड़ी से आने वाले राहगीरों व स्थानीय निवासियों को भी पीने की पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द ही हैंडपंप दुरुस्त करवाने की मांग की है।