क्षेत्रवासियों ने सफल हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
प्रयागराज।देश के मेडिकल कॉलेज मे दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट ) के नतीजे घोषित कर दिए गये हैँ। नीट में उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 1.39 लाख सफल हुए। जिसमे जनपद प्रयागराज के विकासखंड शंकरगढ़ के छात्रों ने नीट के परीक्षा में क्वालीफाई कर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए।
अमित सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी – सोनवर्षा ने 720 में 672 अंक हासिल किया आल इंडिया रैंक 2514 तथा कैटेगरी रैंक 742 है। आदित्य सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी देवरी बेनी ने 720 में 665 अंक हासिल किया आल इंडिया रैंक 3813 तथा कैटेगरी रैंक 1233 है। सावित्री हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉ विनोद त्रिपाठी के भतीजे कुणाल त्रिपाठी पुत्र मनोज त्रिपाठी ने 720 में 630 अंक हासिल किया ,आल इंडिया रैंक 13839 तथा कैटेगरी रैंक 1628 है। अम्बुज सिंह पुत्र हरगेंद्र सिंह निवासी करिया कला ने 720 में 620 अंक हासिल किया आल इंडिया रैंक 18399 तथा कैटेगरी रैंक 7646 है। उदित सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी देवरी बेनी ने 720 में 611 अंक हासिल किया आल इंडिया रैंक 9612 तथा कैटेगरी रैंक 3668 है। किसान धीरेन्द्र सिंह के दो सगे बेटे आदित्य और उदित है जिन्होने 2023 में 12th की 1st रैंक में परीक्षा पास की थी। छात्रों के घर परिवार में खुशी का माहौल है शंकरगढ़ वासियों ने पास हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.