थानाधिकारी से आमजन को उम्मीद
टोंक| उनियारा वृत के सोप थाना क्षेत्र में पिछले दिनों अवैध रूप से चलाएं जा रहें आइपीएल क्रिकेट सट्टा एवं जुएं सट्टे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए टोंक डीएसटी टीम द्वारा दबिश दी गई थी। लेकिन एक कहावत है कि पुलिस डाल डाल तो अपराधी पात पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए दबिश टीम को चकमा देकर एन वक्त पर फरार हो गए। हालांकि डीएसटी टीम की इस कार्रवाई से सट्टा खाईवालों में दहशत व्याप्त हो गई है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए खाईवाल ने नए तरीके बदलकर अपने अवैध धंधे को अभी भी अंजाम देने में लगे हुए हैं। सुत्रों से जानकारी मिली है कि खाईवाल रोजाना अपने ठिकाने बदलकर जुए सट्टे के अवैध कारोबार को चल रहे हैं। जुएं सट्टे के इस अवैध कारोबार में लिप्त सैकड़ों परिवार अमीर बनने की चाहत में बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं।वही दिनों दिन सट्टे के खाईवाल करोड़ पति बनते जा रहे हैं। सट्टा खेलने वाले कई परिवारों के युवाओं की जमीन जायदाद इनके यहां पर गिरवी हो चुकी है।जो देखते देखते ही खाईवालों की निजी संपत्ति में तब्दील हो जाएंगी। युवा वर्ग जल्दी ही अमीर बनने की चाहत में इनकी गिरफ्त में फंस चुका है।इनकी गिरफ्त से निकलना युवाओं के लिए मुश्किल हो गया है। सोप क्षेत्र के आमजन को थाने पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर कार्यभार संभालने वाले थाना प्रभारी घासी लाल मीणा से उम्मीद है कि सोप थाना क्षेत्र में जुएं सट्टे के अवैध कारोबार पर पुरी तरह से अंकुश लगाएंगे। लोगों को उम्मीद है कि थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पुरी तरह से अंकुश लगेगा।