पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह व तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने किया लोकार्पण
भरतपुर । नगर विकास न्यास द्वारा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के सामने स्थित विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में लगाये गये संभाग के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का सोमवार को पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया। यह ध्वज 125 फुट ऊंचा है।
लोकार्पण से पूर्व पर्यटन मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री ने ध्वज की अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया और बटन दबाकर ध्वज को 125 फुट ऊंचे लोहे के खंम्भे पर फहरा दिया। ध्वज के फहरते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तालिया बजाकर राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, भरतपुर रैंज के पुलिस महा निरीक्षक रूपिंदर सिंह, जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम की आयुक्त श्रीमती वीना महावर, कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र शर्मा, रमेश पाठक, सेवर के ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचंद पचौरी, एड. श्रीनाथ शर्मा, पार्षद मुकेश, संजय चंदेला, सहित गणमान्य नागरिक सहित आमजन उपस्थित थे।