शहीदे आज़ाम भगत सिंह की पावन जयन्ती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

Support us By Sharing

वीर अमर शहीदों का ऋण हम कभी चुका नहीं सकते-श्री हरि चैतन्य महाप्रभु

 कामां 28 सितंबर| शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह का पावन जन्मोत्सव भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री हरि कृपा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया । राष्ट्र भक्ति के गीतों व वीर अमर शहीदों को समर्पित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर एंव श्री हरि कृपा आश्रम के संस्थापक विश्व विख्यात संत स्वामी हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह व वीर अमर शहीदों को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि हम सभी भारतवासी इन वीर अमर शहीदों का ऋण कभी नहीं चुका सकते ।
उन्होंने कहा कि हम विश्व बंधुत्व व विश्व के कल्याण की भावना रखते हैं परंतु उससे पूर्व अपनी जन्मभूमि इस भारत मां की समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हैं। हम अपने प्रति दूसरों के द्वारा किए अपराधो को क्षमा कर सकते है परंतु अपनी भारत मां के प्रति, मानवता के प्रति किये अपराधों को कदापि क्षमा नही कर सकते।

उन्होंने कहा कि समस्त विश्व संभावित भयानक युद्घ के यन्त्रणा काल से गुज़र रहा हैं। ऐसे में हम सभी राष्ट्रवासियों को समस्त प्रकार की संकीर्णताओं व मतभेदों को त्यागकर आपसी प्रेम, एकता व सद्भाव को बनाए रखना है राष्ट्र व समाज को विभिन्न आधारों पर तोड़ने व बाँटने की नीच कुत्सित व घृणित साजिशों को सफल नहीं होने देना है। हम सभी को आत्मअन्वेषण करना चाहिए कि राष्ट्र के उत्थान, विकास के लिए, आज़ादी को बरकरार रखने व शान्ति का साम्राज्य स्थापित करने में हमारा क्या योगदान है ? हम सभी राष्ट्रवासी ऐसा संकल्प लें कि शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ न जाने दें । आज हर कोई अपने अपने अधिकार के लिए तो बहुत जागरूक है हमारा कोई विरोध नहीं परंतु हमारा कोई कर्तव्य भी है परिवार, क्षेत्र, राष्ट्र और समाज के लिए उसे भी पहचाने व पालन करें।

हम उन वीर अमर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन करते हैं जिन्होंने पहले या अभी वर्तमान में भारत माता की रक्षा में अपने प्राणों तक की आहुति दे दी। तथा समस्त देशवासियों व खासतौर से देश की समस्या का समाधान ढूंढने की बजाय उनका राजनीतिकरण करने वाले समस्त राजनेताओं से अनुरोध करते हैं कि वे इस भारत माता के सच्चे जवान सपूतो के बलिदानों को व्यर्थ ना जाने दें।
श्री महाराज जी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व राष्ट्र भक्ति के गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया । श्री महाराज जी ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया ।दिव्य प्रवचन व राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ साथ भारत की समृद्धि व ख़ुशहाली के लिए श्री महाराज जी ने प्रार्थना की।
सारा वातावरण भारत माता की जय। शहीदे आज़म भगत सिंह अमर रहे, अमर रहे, जय हिंद, वंदे मातरम, श्री गुरू महाराज, कामां के कन्हैया व लाठी वाले भैय्या की जय जयकार से गूँज उठा ।
आज कार्यक्रम के बाद श्री महाराज जी ने ग़ाज़ियाबाद की ओर प्रस्थान किया ।


Support us By Sharing