खबर का हुआ असर महज 20 घंटे के अंदर भीषण कोहरा व ठंड में आधी अधूरी सड़क का निर्माण कार्य आरंभ
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकनिर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को नारीबारी में अधूरी पड़ी सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को फटकार लगाई थी। साथ ही 24 घंटे में कार्य चालू कराने व लापरवाही होने पर ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी के शिकायत पर सर्किट हाउस में की थी।जिसकी खबर प्रमुखता से दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित की गई थी।जिसके बाद आनन-फानन में बुधवार शाम से ही रोड़ निर्माण की तैयारीयां शुरू हो गई थी। गुरूवार को सुबह भारी कोहरे की बीच ही रोड़ निर्माण चालू हो गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, नगरवासी ननकू लाल केसरवानी,ऋषि मोदनवाल, कमलदेव सिंह, सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी,अबध विहारी सिंह लल्ला, लाला केसरवानी,दिनेश यादव, गिरीश कुमार चतुर्वेदी, शिवम् शुक्ला,आदर्श सिंह आदि नगरवासी एवं भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार मंत्री जितिन प्रसाद का आभार जताया। व्यापारियों के मांग पर नारीबारी बाजार मे शुक्रवार-मंगलवार मंडी होंने पर कर्मचारियों ने कार्य बंद रखने को कहा। रोड़ निर्माण के समय आवागमन में दिनभर जाम से लोग हलाकान दिखें। स्थानीय पुलिस प्रशासन व ठीकेदार की समुचित व्यवस्था नदारद दिखीं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।