गन्ने में डॉ.भीमराव आंबेडकर की मनाई गई जन्म जयंती
प्रयागराज| डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय समाज के एक महान नेता, सामाज सुधारक और भारत के संविधान के शिल्पकार थे। उनका जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में समानता की स्थापना के लिए किया गया योगदान उन्हें इतिहास में एक विशेष स्थान दिलाता है। उक्त बातें गन्ने में आयोजित बाबा भीमराव आंबेडकर जी के जन्म जयंती के कार्यक्रम में बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने कही, आगे उन्होंने कहा कि ऐसे महान विचारक का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के ‘महू’ नामक स्थान पर हुआ था, जिसे अब डॉ. अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाता है।बता दें कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने अपने जीवन कभी हार नहीं मानी और शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया। विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि भारत रत्न संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती पर गन्ने में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बारा डॉ. वाचस्पति मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि फूलचंद पटेल, ग्राम प्रधान राधिका पटेल, राजकुमार पटेल, बबलू आदिवासी, अवध बिहारी आदिवासी, संदीप पटेल, पारस आदिवासी, बबलू आदिवासी, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।