अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारीयों ने भागवत आचार्य मिथिलेश शास्त्री का किया सम्मान
सूरौठ। गांव बाई जट्ट में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान मंगलवार को आचार्य मिथिलेश शास्त्री झारैडा वालों ने कृष्ण रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया। इस दौरान कथा स्थल पर कृष्ण रुक्मणी की सजीव झांकी सजाई गई। झांकी को देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। गांव बाई जट्ट में भरत लाल शर्मा, जस्टिस सतीश शर्मा, विधि विभाग के संयुक्त सचिव टीकाराम शर्मा, एडवोकेट बालकृष्ण शर्मा की ओर से भागवत कथा सप्ताह का आयोजन करवाया जा रहा है। कथा के दौरान आचार्य मिथिलेश शास्त्री ने कंस वध एवं गोपी उद्धव संवाद का विस्तार से वर्णन किया। आचार्य ने कहा कि ईश्वर एक है लेकिन उसके रूप अनेक है। भागवत कथा के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा, तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, ब्राह्मण परिषद के युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य पंडित त्रिलोकचंद्र शास्त्री, रामप्रताप पाराशर, अवधेश शर्मा सरिया वाले, नरेंद्र बाबा, रामदेव तिवाड़ी धुरसी, सूरौठ तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राधेश्याम चतुर्वेदी पाली, राम अवतार चतुर्वेदी, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा खेड़ी हैवत, महामंत्री ओम प्रकाश पाराशर भुकरावली, रमन कटारा, भगवान सहाय कटारा आदि ने भागवताचार्य मिथिलेश शास्त्री का साफे एवं भगवान परशुराम जी के नाम का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया।