ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शेरगढ़ गांव की घटना, पत्नी के साथ पिछले कई दिनों से ससुराल में रह रहा था युवक, पुलिस ने शव रखवाया मोर्चरी में
बयाना, 29 जुलाई। बयाना-हिंडौन रेल मार्ग पर शेरगढ़ गांव के समीप शनिवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव दूरा निवासी हरिप्रसाद जाटव (30) पुत्र रामप्रसाद है। हरिप्रसाद की ससुराल शेरगढ़ गांव में ही है। जो पिछले काफी दिनों से पत्नी मिथलेश के साथ अपनी ससुराल आया हुआ था। सूचना पर बयाना कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को सीएचसी लेकर आई। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना दे रही है।एएसआई थानसिंह मीणा ने बताया कि दूरा (फतेहपुर सीकरी) निवासी हरिप्रसाद जाटव पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ ससुराल में ही रह रहा था। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे गांव के पास से गुजर रही रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ट्रैक पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर थाना पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ भी मौके पर पहुंची थी। मृतक के परिवार में उसके भाई और माता-पिता नहीं है। ऐसे में उसकी बहन और बहनोई को घटना की सूचना भिजवाई जा रही है। उसकी पत्नी और ससुराल वाले भी मौके पर आ गए हैं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी।