शंकरगढ़ क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण से राजस्व विभाग पर खड़े हो रहे सवालिया निशान


प्रयागराज‌। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के मौजा लखनपुर, शिवराजपुर व बेनीपुर के बीच से प्रवाहित होने वाली नदी परअतिक्रमणकारियों का कब्जा दिन पर दिन बढ़ रहा है, और नदी का सीना छलनी कर अवैध तरीके से बाउंड्री बाल खड़ा कर भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह समस्या न केवल नदी के अस्तित्व के लिए खतरा है,बल्कि पर्यावरण के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है। अतिक्रमण कार्यों का अतिक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, और राजस्व विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। आखिर सवाल यह उठता है कि क्या राजस्व विभाग अतिक्रमणकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है, या फिर वे अपनी निष्पक्ष जिम्मेदारियों को निभाने में असमर्थ हैं? इस समस्या के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने नदी की जमीन पर कब्जा कर लिया है, और अब वे नदी को पाटने की कोशिश कर रहे हैं। बताया गया कि राजस्व विभाग को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं इस मामले में जब तहसीलदार बारा गणेश सिंह से बात किया गया तो उन्होंने तत्काल राजस्व टीम को भेजकर मौका मुआयना करवाया। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने अतिक्रमणकारियों को अवैध निर्माण करने से मना कर वापस लौट गए। राजस्व टीम के चले जाने के बाद फिर अतिक्रमणकारियों ने काम को जारी रखा, वहीं राजस्व विभाग के इस खानापूर्ति कार्रवाई से तहसील प्रशासन सहित लेखपाल के ऊपर भी लोग सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि राजस्व विभाग के मना करने के बाद भी काम को ना बंद करने वाले अतिक्रमणकारियों पर क्या राजस्व विभाग कड़ी कार्यवाही करेगा या फिर इसको भी अन्य मामलों की तरह नजरअंदाज कर दिया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now