कुशलगढ़| बड़ोदिया में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान मे चल रहे आतंकी ठिकानो पर की गई बम बारी (जवाबी सैन्य कार्यवाही) की प्रसंन्नता प्रकट करने, सेना के प्रति आभार प्रकट करने, सेना का उत्साह वर्धन करने महाआरती का आयोजन रखा गया स्वामी विवेकानंद महाराज के सानिध्य में शिव हनुमान मन्दिर बड़ोदिया पर महाआरती, दीप प्रज्वलन और प्रसाद बांटने का आयोजन रखा गया इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद महाराज ने कहा कि पहलगांव में मुस्लिम आतंकीयो द्वारा निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की गई जिसमे कई माताओं बहनों के मांग का सिंदूर उजाड़ दिया गया जिसका बदला देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के निर्देश से हमारी भारतीय सेना ने आतंकियों के घर में घुसकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों ध्वस्त कर कई आतंकियों को मौत के घाट उतार कर ले लिया है । मिशन सिंदूर तो केवल झांकी हे अभी मिशन मेंहदी,हल्दी बाकी हे समस्त ग्रामीणों ने इस अवसर पर हनुमान जी महाराज से भारतीय सेना की रक्षा करने और सेना को अतुल बल प्रदान करने के लिए धर्म की जय ओर अधर्म के नाश की सामूहिक प्रार्थना की इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह सोलंकी ,किशोर शुक्ला , जगदीश जोशी ,हिम्मत सिंह राव, छगनलाल जोशी,अशोक नाई, रमेश सुथार, खेमचंद कलाल, महेश पानेरी ,लालजी डामोर, अनिल हरिजन,कमलेश बुनकर ,राजेश शुक्ला, मयंक जोशी, मोहित जोशी, निशांत जोशी, विनय ठाकुर,नयन जोशी,कुंदन जोशी आदि सर्व सनातन हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे सभी का आभार किशोर शुक्ला ने माना