गंगापुर सिटी, 22 अप्रैल। पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी जिला अग्रवाल समाज की पहल पर गोयल आई हॉस्पिटल में समाज की विकलांग महिला का आंखों का निशुल्क ऑपरेशन करके लेंस लगाकर महिला के अंधकार मय जीवन में रोशनी प्रदान की। जिला मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद बरनाला, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज, कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधा मोहन गोयल, प्रेमचंद तलवाड़ा, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल धौलेटा आदि द्वारा समाज की गरीब विकलांग महिला की सहायतार्थ आंखों के इलाज के लिए गोयल आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ0 आशीष गोयल एवं तहसील उपाध्यक्ष शिवदयाल सैंगर पुरा वालों से महिला की सहायता के लिए संपर्क किया। जिस पर महिला का उपचार कर निशुल्क लेंस लगाकर आंखों की रोशनी प्रदान की। इस मौके पर समाज के बंधुओ ने डॉ0 आशीष गोयल, शिवदयाल सैंगर पुरा वालों का साफ़ा पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न देकर सम्मान करके आभार जताया। इस मौके पर डॉ0 गोयल ने कहा कि समाज के कार्य के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।