जिला अग्रवाल समाज की पहल, अग्रवाल समाज की विकलांग महिला की आंखों में निशुल्क लेंस लगवाकर रोशनी प्रदान की


गंगापुर सिटी, 22 अप्रैल। पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी जिला अग्रवाल समाज की पहल पर गोयल आई हॉस्पिटल में समाज की विकलांग महिला का आंखों का निशुल्क ऑपरेशन करके लेंस लगाकर महिला के अंधकार मय जीवन में रोशनी प्रदान की। जिला मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद बरनाला, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज, कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधा मोहन गोयल, प्रेमचंद तलवाड़ा, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल धौलेटा आदि द्वारा समाज की गरीब विकलांग महिला की सहायतार्थ आंखों के इलाज के लिए गोयल आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ0 आशीष गोयल एवं तहसील उपाध्यक्ष शिवदयाल सैंगर पुरा वालों से महिला की सहायता के लिए संपर्क किया। जिस पर महिला का उपचार कर निशुल्क लेंस लगाकर आंखों की रोशनी प्रदान की। इस मौके पर समाज के बंधुओ ने डॉ0 आशीष गोयल, शिवदयाल सैंगर पुरा वालों का साफ़ा पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न देकर सम्मान करके आभार जताया। इस मौके पर डॉ0 गोयल ने कहा कि समाज के कार्य के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now