बालिका विद्यालय को सह शिक्षा में मर्ज करने के मामले ने पकडा तूल
मेवात की महिलाओं ने भी जताया अपना विरोध; छात्राओं ने विद्यालय के गेट पर किया प्रदर्शन
कामां। कामां कस्बें के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को सह शिक्षा में मर्ज करने का मामला अब धीरे धीरे तूल पकडता जा रहा है। और कस्बें के साथ साथ मेवात में भी राज्य सरकार व शिक्षा राज्यमंत्री के खिलाफ विरोध बढता ही जा रहा है। शुक्रवार को कस्बें के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने अखिल भारतीय काग्रेस सेवादल के पूर्व प्रशिक्षक एंव काग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष डा.रवीन्द्र तरगोत्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर विरोध जताया।
कस्बें के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को सह शिक्षा में मर्ज करने के मामले को लेकर शुक्रवार को विद्यालयों की छात्राओं ने डा.रवीन्द्र तरगोत्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सह शिक्षा में मर्ज किए गए विद्यालय को पूर्व की भांति राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में यथावत करने की मांग की है। छात्राओं ने शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे साथ छात्रों प्रवेश दिया तो विद्यालय का माहौल खराब हो जाएगा। और अध्ययन में भी व्यवधान पैदा होगा। जहां एक ओर राज्य सरकार बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा दे रही है वहीं सरकार इसके विपरित में ही कार्य कर रही है।