पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण एवं ओपीएस का मुद्दा छाया रहा


सवाई माधोपुर| राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में जिले के शिक्षकों ने नाथद्वारा राजसमंद में प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में भाग लिया। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री व कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति शिवसिंह सारंगदेवोत ने की। प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने अतिथियों को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करा प्रांतीय मांगपत्र के माध्यम से निराकरण की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने शिक्षक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए संगठन की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा की पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ एकमात्र संगठन है जो हर सरकार में शिक्षक हित की बात करता है साथ ही शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष करता है। प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने अपने संबोधन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानातरण, पुरानी पेंशन स्कीम को यथावत रखने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित सभी कैडर की पदोन्नति करने, पदोन्नत व्याख्याताओं के लिए राज्य के सभी रिक्त पदों को खोलते हुए काउंसलिंग करवाने सहित 15 सूत्रीय मांगपत्र के माध्यम से मुख्य अतिथि को अवगत कराते हुए राज्य सरकार से निराकरण करवाने की मांग की। मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण व पदोन्नति सहित संगठन की सभी मांगों को मुख्यमंत्री से वार्ता कर निराकरण करवाने का प्रयास किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने प्रांतीय अधिवेशन में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है, उसका कार्य बच्चों को पढ़ने तक है जबकि कुछ समय से उन पर कई गैर शैक्षणिक कार्य लाद दिए गए हैं जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा की शिक्षक वर्ग को समय पर पदोन्नति मिले , तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पॉलिसी के तहत तबादले हो तथा टीएसपी एवं प्रतिबंधित जिलों में पद स्थापित शिक्षकों का समायोजन भी किया जाए। प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल सैनी ने कहा की शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य में शैक्षिक सम्मेलन में उपस्थिति की अनिवार्यता का पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ स्वागत करता है इससे शिक्षक संगठनों को मजबूती मिलेगी। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ एकमात्र संगठन है जो शिक्षक समस्याओं का निस्तारण करवाने के लिए हमेशा धरातल पर संघर्ष करता है। प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश सभाध्यक्ष भंवरा राम जाखड़, संघर्ष समिति संयोजक शंभू सिंह मेड़तिया, महिला संयोजिका बेबी नंदा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवरी लाल प्रजापत, रामप्रताप मीना, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री आले अहमद, जिला कोषाध्यक्ष मोहसिन खान, जिला संरक्षक दिलराज सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष बरवाड़ा प्रदीप भारद्वाज, ब्लॉक संयोजक खंडार ओमप्रकाश मीना, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री महावीर सोनी, नौनंद सिंह राजावत, अशोक कुमार शर्मा, देवनारायण गुर्जर, शिवराज बैरवा आदि शिक्षक नेताओं ने भाग लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now