धारदार हथियार से वार कर हत्यारों ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा चौकी के दानापुर गांव में शौच करने गए बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर निवासी राम विशुन भारतीय रविवार की अहले सुबह शौच के लिए घर से बाहर गए हुए थे कि हत्यारों ने मौका पाकर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने मौका मुआयना कर लाश को कब्जे में ले जांच पड़ताल में जुट गई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।