भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत मैराथन दौड (रन फॉर हैप्पीनेस) का आयोजन रविवार 18 मई को प्रातः 5.30 बजे महेश पब्लिक स्कुल से प्रारम्भ होगी। मैराथन (दौड) मे भाग लेने के लिए अंतिम प्रविष्टी 10 तक तक है। मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मुंदडा ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव 2025 पर आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए बच्चों-युवाओं सहित पुरूषो, महिलाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। क्यूआर कोड के माध्यम से मैराथन दौड़ में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। प्रतिभागियो को रजिस्ट्रेशन करने पर ही मैराथन कीट प्राप्त होगा जिसमें टी-शर्ट, केप, टाइमिंग चिप, फूड पैकेट, वॉटर बॉटल प्रदान की जाएगी। प्रभारी नारायण तोषणीवाल व संजय लाहोटी ने बताया की मैराथन दौड़ महेश पब्लिक स्कूल से शुरू होगी जो की शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए निर्धारित स्थान पर संपन्न होगी। यह मैराथन दौड़ करीब 4 किलोमीटर की रहेगी। मैराथन दौड़ को लेकर दिल्ली से एक विशेष टीम को बुलाया गया है जो इस पूरी दौड़ की मॉनिटरिंग करेगी। इसके तहत एक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। मैराथन दौड़ की टी – शर्ट का विमोचन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी व राधेश्याम सोमानी, महासभा कार्यालय मंत्री जगदीश प्रसाद कोगटा, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती के आतिथ्य एवं सभाध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया के नेतृत्व में किया गया।