छात्रा का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा का 24 घंटे बाद उसके गांव में गंभीर माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा सहित अनेकों जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन मौजूद था। छात्रा का शव गुरुवार को कुएं में तैरता मिला था इस पर आक्रोशित परिजन, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय प्रांगण में शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया था इस दौरान पुलिस प्रशासन से रात्रि करीब 8:00 बजे वार्ता के अंतिम दौर में सहमति बन जाने पर मृतक बालिका के शव को बौंली पुलिस बौंली चिकित्सालय लेकर आई एवं शुक्रवार को सुबह मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार आरोपी शिक्षक राम रतन मीणा को पुलिस कल न्यायालय में पेश करेगी पुलिस ने अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की व अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।