भाविप की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित


सवाई माधोपुर 10 अप्रैल। भारत विकास परिषद शाखा मानटाउन सवाई माधोपुर की कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण कार्यक्रम शहर के एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रान्तीय महासचिव हेमंत गर्ग, निवर्तमान अध्यक्ष ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा, सचिव रामप्रताप सिंह चौहान एवं कोषाध्यक्ष कपिल नामा द्वारा सर्वप्रथम मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात निवर्तमान कोषाध्यक्ष कपिल नामा द्वारा गत सत्र का आय व्यय ब्यौरा एवं सचिव रामप्रताप सिंह चौहान द्वारा परिषद् का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सत्र 2025-26 के लिए ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा को अध्यक्ष, कपिल नामा को सचिव एवं उमेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया। अध्यक्ष ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा द्वारा परिषद् की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें डॉ अंजनी मथुरिया को शाखा गतिविधि सम्पर्क, रामप्रताप सिंह चौहान को सेवा, ज्ञानेंद्र गुप्ता को संस्कार, मीना उपाध्याय को महिला सहभागिता एवं देवेन्द्र कुमार जैन को पर्यावरण गतिविधि का संयोजक, वीरेंद्र गुप्ता को संगठन सचिव, विपिन अग्रवाल को सह सचिव मनोनीत कर क्षेत्रीय संयोजक दिनेश गर्ग द्वारा शपथ दिलाई गई।
सचिव कपिल नामा द्वारा नवीन प्रकल्प प्रभारियों के नाम की घोषणा की जिसमें महावीर सिंघल को भारत को जानो, जितेंद्र द्विवेदी को राष्ट्रीय समूह गान, सुनील कुमार जैन को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, नीरू गोयल को बाल युवा एवं परिवार संस्कार, रत्नाकर गोयल को रक्तदान, नेहा मित्तल को नेत्र चिकित्सा जांच एवं नेत्रदान महादान, देवेंद्र कुमार जांगिड़ को वनवासी कल्याण योजना, राजेश गुप्ता को दिव्यांगजन एवं पुनर्वास योजना, राजेंद्र मथुरिया को स्थाई प्रकल्प मोक्ष धाम, मोजी राम मीना को ग्राम बस्ती विकास एवं स्वच्छता, डॉ.गौरव चंद्रवंशी को नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा, प्रदीप गर्ग को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, महेश गुप्ता को जल मंदिर, मधुसूदन गर्ग को सामूहिक सरल विवाह, प्रीति गर्ग को महापुरुष जयंती एवं राष्ट्रीय पर्व, अंजू गोयल को कुटुंब प्रबोधन, मनीष कुमार गोयल को पर्यावरण एवं जल संरक्षण, हनुमान प्रसाद शर्मा को संस्कृति सप्ताह, बबीता गुप्ता को अभिरुचि शिविर, सविता पाण्डे को बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बसाओ, मंजू गुप्ता को आत्मनिर्भर एवं एनीमिया उन्मूलन आदि के विभिन्न प्रकल्प प्रभारी मनोनीत किए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now