भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहन, वृंदावन में मनाया जा रहा
रसिक शिरोमणि स्वामी हरिदास का जन्म उत्सव
वृंदावन|श्री हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के की ओर से श्री हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधाप्रसाद देव जू महाराज के सानिध्य में मनाया जा रहा संत श्री हरिदास जी महाराज का 544 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ब्रज के रसिक संत पागल बाबा के शिष्य विष्णु बावरा ने भजनों की प्रस्तुति दी। वृज अंचल के नन्ने मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक दिखाई। भजन सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संयोजक एवं ललित कुंज आश्र ममहंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने बताया जिन्होंने ठाकुर बांके बिहारी को प्रकट किया रसिक सन्त हरिदास जी का रसिक संत उत्सव मनाया जा रहा है।जिसमें भारी संख्या में संत और भक्त आदि शामिल हुए। जिस कार्यक्रम में ब्रज अंचल क्षेत्र सहित राजस्थान,हरियाणा,मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश,बिहार गुजरात आदि राज्यों के भक्त शामिल हों रहे हैं। मथुरा वृंदावन उप मेयर मुकेश सारस्वत, श्रीमद भगवत मंदिर के संस्थापक आचार्य बद्रीश महाराज,महंत श्री कुंज बिहारी दास, महंत अचलदास,अनुराग शास्त्री, मनोज राजपूत, हरेंद्र सिंह, संजू खड़ोली, विष्णु मित्तल, पीयूष ,वैष्णो दास , सुमित अग्रवाल, डॉ .डी.डी. गर्ग उपस्थित रहे।