नगर पंचायत शंकरगढ़ के सार्वजनिक शौचालय में ताला बढ़ा रहा शोभा


लाखों खर्च के बावजूद लटक रहा ताला, लोग शौंच के लिए बाहर जाने को मजबूर

 प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर आदर्श नगर पंचायत शंकरगढ़ सदर बाजार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। शासन का मकसद था कि शौचालय बनेगा तो जिनके पास सुविधा नहीं है वह लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए लाखों रुपए धनराशि खर्च कर शौचालय का निर्माण कराया गया। ताकि खुले में सौंच जाने से मुक्ति मिले और संक्रमित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। शौचालय में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। लेकिन जिम्मेदारों की उपेक्षा से सार्वजनिक शौचालय सार्थक नहीं हो रहा है। सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला शौचालय की शोभा बढ़ा रहा है। जब कि शौचालय को खुलने और बंद करने का एक निश्चित समय दीवाल पर अंकित है। जिसमें दर्शाया गया है कि सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सार्वजनिक शौचालय में सौंच के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं लोगों द्वारा बताया गया कि वर्षों पहले से शौचालय बनाकर तैयार है जो अब तक चालू नहीं हो सका है।निश्चित समय को तो छोड़िए अभी तक यह सार्वजनिक शौचालय नहीं खुल सका है। जिससे हम लोगों को सौंच के लिए बाहर जाना पड़ता है। लोगों ने नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि सार्वजनिक शौचालय को चालू करवा कर नियमित रूप से खोला जाए और उसकी साफ सफाई की व्यवस्था की जाए ताकि खुले में शौच जाने की मजबूरी से छुटकारा मिल सके।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now