श्री कामधेनु बालाजी मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव पौधारोपण और आध्यात्मिक अभिषेक अनुष्ठान करके मनाया गया।


भीलवाड़ा, भीलवाड़ा, भीलवाड़ा शहर के कोठारी नदी किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर में महाशिवरात्री महोत्सव का आयोजन संरक्षक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सानिध्य में किया गया इस अवसर पर मंदिर में पौधारोपण और अभिषेक अनुष्ठान करके मनाया गया श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तगणों द्वारा विभिन्न नदियों, संगम, महाकुंभ से लाया गया जल, बिल्वपत्र, दूध, दही, शहद, धतूरा, चंदन, भांग, गन्ना रस और विभिन्न प्रकार के पुष्प लेकर गोमतेश्वर महादेव शिव परिवार की पूजा-अभिषेक करके महादेव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त करने की कामना कर रहे हैं मंदिर ट्रस्ट सचिव अशोक सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पर्व भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है, और इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और रात्रि के समय जागरण करते हैं इस पावन अवसर पर महादेव के अत्यंत प्रिय शम्मी, बिल्व पत्र के पौधे का पंडित देवकिशन और जगन्नाथ द्वारा पूजन करवाकर भेरू लाल काबरा परिवार द्वारा सामूहिक आरती कर पौधे लगाए गए। इस पावन कार्य के माध्यम से महादेव और माता पार्वती से सभी की सुख-समृद्धि और खुशी की कामना की गई महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कन्हैयालाल खेतान, ओमप्रकाश लड्ढा,
दिनेश सेन, शिवांश काबरा अभिषेक काबरा, स्वाति काबरा, सुनीता काबरा, सरिता खेतान, सहित कई अन्य मंदिर भक्तगण सम्मिलित थे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now