बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का मूलमंत्र

Support us By Sharing

29जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रस्तावित दौरा, प्रदेश संगठन मंत्री ने ली बैठक

नदबई में 29 जून को भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर के मुख्य आथित्य में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री ने संगठित कार्यकर्ता को पार्टी की मुख्य नींव बताते हुए पार्टी की नीतियों का अनुसरण कर संगठित होने व पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को राजनीतिक गुटबाजी से दूर रहते हुए संगठित होने का मूलमंत्र दिया। कुम्हेर रोड स्थित हरियाणा रिर्सोट में आयोजित बैठक दौरान प्रदेश संगठन मंत्री सहित प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, सांसद रंजीता कोली, संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच व जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। साथ ही मण्डी परिसर में आयोजित जनसभा की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभास्थल पर व्यवस्था व भीड़ को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए जरुरी दिशा-निर्देश दिए। बाद में प्रदेश संगठन मंत्री ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित होने व कार्यकर्ताओं को एकजुटता का मंत्र देते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।
बैठक में पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह, पूर्व उपप्रधान गोविन्द चौधरी,भाजपा युवा नेता दौलत सिंह,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश भातरा,मोहन रारह, डा० अशोक सिंह,राकेश फौजदार,विधानसभा प्रभारी बृजेश, शहर मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विक्रम फौजदार, डहरा मंडल अध्यक्ष अनिल डहरा, उच्चैन मंडल अध्यक्ष महावीर डागुर, सेवर मंडल अध्यक्ष डॉं धर्मेन्द्र सिंह, महामंत्री मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *