सर्द मौसम में गरम कपड़ों का बाजार हुआ गरम


सर्द मौसम में गरम कपड़ों का बाजार हुआ गरम

आने वाले दिनों में कारोबार की रफ्तार पकड़ने की उम्मीद

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। मौसम का मिजाज बदलते ही सर्दी का एहसास होने लगा है तो गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म होने लगा है। सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो गई है जिससे व्यापारियों के चेहरों पर रौनक दिख रही है। व्यापारियों में कुछ और दिनों में कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद दिख रही है। मौसम परिवर्तन होने के साथ ही सर्दी भी बढ़ने लगी है सुबह के वक्त सर्दी का एहसास ज्यादा हो रहा है तो दिन ढलने के साथ ही सर्दी बढ़ने लगी है ऐसे में पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ाने में इजाफा कर दिया है हाला कि दोपहर में खिली खिली धूप निकलने के कारण सर्दी का उतना एहसास नहीं हो रहा है। बहर हाल ऐसे में सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी में जुट गए हैं। बाजार से लेकर मुख्य मार्गों के किनारे लगी दुकानों पर कंबल, गरम शाल, स्टॉल, जैकेट, स्वेटर आदि गर्म कपड़ों की खरीदारी हो रही है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही ग्राहकों ने दुकानों पर गर्म कपड़े खरीदने के लिए दस्तक देने शुरू कर दिए हैं जिससे व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है हाला कि अभी गर्म कपड़े की खरीदारी रफ्तार नहीं पकड़ पाई है लेकिन आने वाले दिनों में कारोबार तरक्की करेगा ऐसा व्यापारियों का मानना है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now