कलर क्लाउड सिलेंडर और हर्बल गुलाल की मांग बढी
बच्चों को लुभा रही कार्टून करेक्टर वाली पिचकारीयां
नदबई में होली से दो दिन पहले ही बाजारों में रंगों की बहार आ गई है। हर गली और चौराहे पर होली की रौनक देखने को मिल रही है। बाजार रंग-बिरंगे गुलाल, आकर्षक पिचकारियों और नए ट्रेंड के होली प्रोडक्ट्स से सजा हुआ है। बच्चे हों या युवा, हर कोई होली के उत्साह में रंग खरीदने और अपनी पसंदीदा पिचकारियों का चुनाव करने के लिए बाजारों में उमड़ रहा है।
कलर क्लाउड सिलेंडर, हर्बल गुलाल की मांग ज्यादा
इस बार बाजार में पारंपरिक रंगों के साथ-साथ नए ट्रेंड भी देखने को मिल रहे हैं। दुकानदार अमन खंडूजा के अनुसार, इस बार लोग कलर क्लाउड सिलेंडर और कलर फोग कैंडल्स को खूब पसंद कर रहे हैं। ये नए तरह के प्रोडक्ट्स हवा में रंगों का एक अनोखा इफेक्ट पैदा करते हैं, जिससे होली का मजा और भी बढ़ जाता है। इसके अलावा, हर्बल गुलाल भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, क्योंकि यह त्वचा के लिए सुरक्षित है।
दुकानों पर पिचकारियों और मास्क की वैरायटी
बाजार में बच्चों के लिए खासतौर पर छोटा भीम और मोटू-पतलू डिज़ाइन की पिचकारियां उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹250 से ₹400 तक है। होली में स्टाइलिश दिखने के लिए लोग रंगीन मास्क भी खरीद रहे हैं, जिनकी कीमत ₹10 से ₹100 के बीच है। इसके अलावा, क्लाउड सिलेंडर ₹240 में मिल रहे हैं, जबकि हर्बल गुलाल ₹50 से ₹100 तक उपलब्ध है।
बाजारों में रौनक, लेकिन खरीदारी धीमी
हालांकि, बाजारों में होली के रंगों की चकाचौंध दिख रही है, लेकिन दुकानदारों के अनुसार, इस बार भीड़ पिछले साल की तुलना में कुछ कम है। ऑनलाइन शॉपिंग के कारण लोग अब भी खरीदारी को लेकर थोड़ा संकोच कर रहे हैं। बावजूद इसके, छोटे-छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ होली की खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं। कोई अपनी पसंदीदा पिचकारी चुन रहा है तो कोई मनपसंद रंग खरीदने में व्यस्त है।
होली के लिए तैयार बाजार
जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे बाजारों की चहल-पहल और बढ़ने की उम्मीद है। दुकानदारों को उम्मीद है कि,अगले दो दिनों में ग्राहक और ज्यादा संख्या में खरीदारी करने आएंगे,जिससे बाजार की रौनक दोगुनी हो जाएगी।