भाविप वीर शिवाजी शाखा की बैठक सम्पन्न, महिला कार्यशाला पर हुई चर्चा

Support us By Sharing

कार्यशाला में आत्म रक्षा, महिला सशस्तिकरण, बेटी बसाओ, बेटी पढ़ाओ, दिव्य संतान पर होगी चर्चा

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा की बैठक बुधवार को शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर हुई। बैठक में अरुणिमा महिला कार्यशाला पर विचार विमर्श किया गया। यह कार्यशाला कुमुद विहार के पास वैदिक सभागार में 11 अगस्त को सुबह 8.30 बजे रखने का निर्णय लिया गया है। इसमें राजसमंद, भीलवाड़ा, शाहपुरा, केकड़ी, ब्यावर व अजमेर जिले की मातृ शक्ति भाग लेगी। प्रत्येक शाखा से 10-10 महिलाएं व प्रांतीय कार्यकारिणी के लोग इसमें सम्मलित होंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोविन्द प्रसाद सोडानी ने कहा कि यह कार्यशाला आत्म रक्षा, महिला सशस्तिकरण, बेटी बसाओ, बेटी पढ़ाओ, दिव्य संतान पर चर्चा के लिए होगी। इसके लिए अजमेर से प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, प्रांतीय महिला संयोजिका कमलेश बंट ने बैठक ली। सुभाष मोटवानी, श्याम कुमावत, कमलेश बढ़ाना, नवनीत शर्मा, पंकज अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक पंकज अग्रवाल व नवनीत शर्मा को बनाया गया। स्वागत, पंजीयन, अतिथि सत्कार, भोजन व अल्पाहार जैसी सभी समितियों का गठन किया गया। कार्यशाला में अनेक वक्ता भाग लेकर विचार रखेंगे।


Support us By Sharing