जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के शासी निकाय की बैठक संपन्न


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के शासी निकाय की बैठक संपन्न

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), के शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई।जिसमें संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत मुख्यालय को प्रेषित किये जाने वाली वार्षिक कार्य योजना हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित 15.21 करोड़ के 79 प्रस्तावों का अनुमोदन प्राप्त किया गया एवं विभाग में संचालित अन्य योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना , दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (स्वरोज़गार कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह, आश्रय योजना, कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोज़गार एवं पथ विक्रेताओं को सहायतार्थ योजना)पर विस्तार से चर्चा की गईI बैठक में चन्द्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज, जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वर्तिका सिंह, परियोजना अधिकारी, अधिशाषी अभियंता, निर्माण खण्ड 1, लोक निर्माण विभाग, समस्त अधिसासी अधिकारी, एलडीएम, अवर अभियंता, सिविल/ म्युनिसिपल इंजीनियर, शहर मिशन प्रबंधक एवं सामुदायिक आयोजक आदि उपस्थित रहे I


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now