महज खानापूर्ति के साथ नारीबारी पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी, विद्युत विभाग, जल निगम आदि विभाग भी नदारद दिखे

बैठक में खाली रहीं कुर्सियां, अनूरूप के मुताबिक आधी भी नहीं रहीं संख्या

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत नारीबारी पुलिस चौकी पर सोमवार को होली को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु चौकी प्रभारी अनुराग यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर महज खाना पूर्ति की गई। जिसमें ना तो पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित हुए और ना ही विद्युत विभाग, जल निगम आदि विभागों के जिम्मेदार ही उपस्थित रहे। हिन्दू-मुस्लिम के ग्रामसभाओं के मंदिर मस्जिदों के धर्मगुरूओं, क्षेत्रीय संभ्रांतजनो व्यापारियों की संख्या अनूरूप के मुताबिक नहीं दिखीं। ग्राम प्रधान और कुछ पत्रकारों कि उपस्थिति सहित डेढ़ दर्जन की संख्या भी पूरी होती नहीं दिखाई दी। वहीं चौंकी क्षेत्र मे मादक पदार्थ दारू-भागं आदि के विक्रेताओं व जिम्मेदारो की उपस्थिति नदारद रही। ख़ाली कुर्सियां शांति व्यवस्था बैठक की हकीकत बयां कर रही है। हाला कि क्षेत्र शांति प्रिय है फिर भी सभी को समय से सूचना देकर शासन-प्रशासन की मंशानुरूप शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क़दम उठाएं जानें चाहिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now