महिला प्रकोष्ठ की बैठक बैठक श्रीनाथ आश्रम मोहन कोलोनी पर संपन्न हुई


बांसवाड़ा|महिला प्रकोष्ठ विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा की बैठक श्रीनाथ आश्रम मोहन कोलोनी पर संपन्न हुई। बेठक में मुख्य अतिथि महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डा.कीर्ति आचार्य थी। विशिष्ठ अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष खुशलता भट्ट और अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता जोशी ने की। इस अवसर पर नव मनोनित पदाधिकारियों का स्वागत उपरना ओढ़ा कर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि डा.कीर्ति आचार्य ने आगामी 8 सितंबर रविवार ऋषि पंचमी पर हड़तालीका तीज एवम ऋषि पंचमी सामूहिक आयोजन रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सर्व सम्मति से समर्थन दिया।

विशिष्ठ अतिथि खूशलता भट्ट ने सामूहिक आयोजन का जिम्मा रेणुबाला भट्ट को संयोजक बना कर देने का प्रस्ताव रखा। जिसे प्रदेश सचिव पुष्पा व्यास,जिला महामंत्री बरखा जोशी,चंद्रिका जोशी सहित सभीने समर्थन देकर प्रस्ताव पास किया। इस अवसर पर कामिनी नागर ने विप्र महिला भजन सत्संग गतिविधियों से अवगत कराया।इस अवसर पर संध्या पंड्या,प्रेरणा नागर,अनिता नागर राजश्री व्यास, चंद्रिका जोशी,पिंकी जोशी,रश्मि जोशी,मिनाक्षी चोबिसा, सपना व्यास,सुनीता कौशिक ने अपने विचार रखे। स्वागत भाषण नीलम पंड्या,धन्यवाद मिथिलेश कौशिक संचालन महामंत्री बरखा जोशी ने किया। सबने आगामी दिनों में वृक्षारोपण के आयोजन का आगामी दिनों में जल्द करने के साथ शांति पाठ के साथ बैठक समाप्त करी।


यह भी पढ़ें :  Nathdwara : टीएसपी क्षेत्र में नवनियुक्त तकनीकी सहायक . तृतीय की इंडक्शन ट्रेनिंग डूंगरपुर में शुरू
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now