प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। महाकुम्भ मेला -2025 को सकुशल व निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत सोमवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा, मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वाश पंत, मंडल रेलवे प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु वाह्य एवं आन्तरिक यातायात/मूवमेन्ट योजना, भीड़ के अत्यधिक दबाव की स्थिति में खुसरो बाग को होल्डिंग एरिया के रुप में विकसित करने के सम्बन्ध में आई0सी0सी0सी0 सभागार मेला प्राधिकरण प्रयागराज में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मेलाधिकारी विजय किरण आनद, जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार मादड़, उपाध्यक्ष पी0डी0ए0, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक कुमार, पुलिस उपायुक्त कुम्भ सिद्धार्थ शंकर मीणा/पुलिस उपायुक्त यातायात प्रयागराज नीरज पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कुलदीप सिंह व अन्य प्रशासनिक/पुलिस/रेलवे के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।