शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का सदस्यता महाभियान 1 मई से शुरू होगा


इन्द्रगढ़ 27 अप्रैल। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा इंद्रगढ़ की बैठक उपशाखा अध्यक्ष जोधराज मीना की अध्यक्षता में चक्र के बालाजी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि जिला सदस्यता प्रभारी प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि संगठन के जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव रहे।
प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश शर्मा ने उपशाखा इंद्रगढ के शिक्षकों की समस्याएं सुनी व समस्याओं के समाधान करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बूंदी जिला सदस्यता में नम्बर एक की पोजीशन पर बना हुआ है इसका प्रमाण पत्र प्रदेश शैक्षिक अधिवेशन में जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री ने प्राप्त किया है। बूंदी जिला हमेशा नवाचार करता आया है इस बार भी बूंदी जिले ने जिले की सभी उप-शाखाओं में संकुल वार संकुल संयोजक व सह संयोजको की नियुक्ति की है जिनका दायित्व उस संकुल की सदस्यता करना व संकुल से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का संकलन कर उपशाखा मंत्री कार्यालय द्वारा जिला मंत्री कार्यालय में प्रेषित करवाना है। तभी उन समस्याओं में विचार किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में उपशाखा इंद्रगढ के कार्यकर्ताओं की उर्जा से प्रभावित होकर सदस्यता को मात्र तीन दिवसों में पूर्ण करने का आव्हान किया। जिस पर इंद्रगढ के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता को मात्र एक दिवस में पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। उपशाखा सदस्यता प्रभारी नरेश मीणा ने बताया कि इस बार सम्पूर्ण प्रदेश में 3 लाख सदस्यता करने का लक्ष्य रखा गया है। सदस्यता महाभियान 1 मई से 14 मई तक चलेगा।
उपशाखा कार्यकारिणी के अध्यापक सदस्य विद्याशंकर प्रजापत ने किया, कार्यक्रम के अंत में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया व बालाजी की महाआरती की गयी।
बैठक में जिला सदस्यता प्रभारी प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश शर्मा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव सेवानिवृत वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश नारायण शर्मा, बजरंगी देवी आर्य शंभू दयाल राठौर, उपशाखा का सदस्यता प्रभारी जिला अध्यापक सदस्य नरेश मीणा, उपशाखा से अध्यक्ष जोधराज मीणा, मंत्री कन्हैया लाल गोचर, महिला मंत्री अंतिमा जैन, उपसभाध्यक्ष रेवड़ी लाल लाल गुर्जर, उपाध्यक्ष पुरुष आत्माराम मीणा, उपाध्यक्ष महिला सुनीता मीना, कोषाध्यक्ष विनोद सामरिया, अध्यापक सदस्य विद्याशंकर प्रजापत, व.अ.सदस्य रामनिवास शर्मा, प्रध्यापक सदस्य सुरेन्द्र गोचर, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि प्रकाश चंद मीना, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि रेखवीर सिंह चौधरी, कम्प्यूटर शिक्षक कमल मीना, महिला शिक्षक प्रतिनिधि खुशबू पंचोली शा.शिक्षक प्रतिनिधि चंचल धनगर, मीडिया प्रभारी रामावतार जांगिड़ जिला महासमिति सदस्य महावीर कण्डारा, महेंद्र सैनी, दिनेश गोचर, गिर्राज साहू सुरेंद्र जैन, लाखेरी महिला मंत्री रेखा मीना सहित क्षेत्र के सभी संकुल संयोजक एवं सहसंयोजक तथा शिक्षक उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now