विद्यालयों में गूंजेगा नैतिकता का संदेश

Support us By Sharing

विद्यालयों में गूंजेगा नैतिकता का संदेश

सवाई माधोपुर 16 जनवरी। अणुव्रत समिति क्षेत्र सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित अखिल भारत स्तरीय अणुव्रत गीत महासंगान का ऐतिहासिक आयोजन 18 जनवरी को सवाई माधोपुर के चार दर्जन से अधिक विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर होगा।
कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र जैन सूरवाल व अणुव्रत समिति के अध्यक्ष घनश्याम जैन आटूंन ने बताया कि महासंगान के सफल आयोजन हेतु विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में प्रभारी नियुक्त कर विद्यार्थियों के माध्यम से अणुव्रत महासंगान के नैतिकता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का अखिल भारतीय उपक्रम सवाई माधोपुर में भी किया जा रहा है। इस आयोजन के द्वारा दस हजार से अधिक विद्यार्थियों को आचार्यश्री तुलसी द्वारा उदघोषित नैतिकता वृद्धि करने वाले अणुव्रत आंदोलन से परिचित कराया जायेगा।
कार्यक्रम को तेरापंथ समाज की विभिन्न संस्थाओं के अतिरिक्त जिले के पचास से अधिक निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा कन्या सुरक्षा सर्किल पर महासंगान का सामूहिक आयोजन किया जाएगा। अणुव्रत समिति क्षेत्र सवाई माधोपुर के मंत्री अशोक जैन गोठड़ा ने जन-जन से इस अभियान से जुड़कर नैतिकता संदेश को जीवन मूल्य बनाने की अपील की है।


Support us By Sharing