ब्रज के दिव्य पर्वत चरण पहाड़ी पर वृक्षारोपण कर प्रकृति संतुलन का दिया सन्देश


ब्रज के दिव्य पर्वत चरण पहाड़ी पर वृक्षारोपण कर प्रकृति संतुलन का दिया सन्देश

कामां-श्रावण मास में ब्रज के दिव्य पर्वत पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ महिला ज्योति कामवन व अपनाघर सेवा समिति महिला इकाई कामवन द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भूडाका ग्रामवासियों बबलू गुर्जर,यादराम गुर्जर,सरजीत व विष्णु गुर्जर को सौंपी गई।
जायन्ट्स महिला ज्योति की अध्यक्ष सुमन अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में वृक्षो की महत्ती आवश्यकता है जिससे प्रकृति में संतुलन की स्थापना होती है तो वही अपनाघर की अध्यक्ष सुधा जैन ने कहा कि तीर्थ क्षेत्रो पर वृक्ष लगाने का महत्व और अधिक है आज चौरासी कोस पदयात्रियों को परिक्रमा मार्ग में लगे वृक्षो के नीचे विश्राम करते हुए बड़ी आसानी से देखा जा सकता है। इस अवसर पर जायन्ट्स कामवन के अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा,यूनिट डायरेक्टर संजय जैन बड़जात्या,हरिकुम्हेरिया, प्रेमचंद शर्मा, हरप्रसाद नाटाणी,खेमराज मातूकी वालो सहित मंजू गोयल,सुधा जैन पहाड़ी वाले,संजना जैन, मनीषा जैन,अंजू जैन,मंजू अरोड़ा,सुलेखा जैन,अनिता जैन,नैतिक जैन,सक्षम जैन सहित अन्य महिला सदस्य उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  सवाई माधोपुर के गाँधी मित्र उदयपुर अर्ध कुम्भ के लिए रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now